"योगी बाबा की सरकार"

"योगी बाबा की सरकार"

हर प्रांत की जनता मांगे,  बाबा की सरकार।
बाबा आपको शत–शत वंदन,नमन करूं शत बार।
शांत स्वभाव, तन–मन से योगी,
वह मूर्ख जो उंगली उठाता है।
खुद डूबा जो आकंठ पाप में,
फिर भी न कभी शर्माता है।
कर्मों का फल सबको मिलता,जो जितना हकदार।
बाबा आपको शत–शत वंदन,नमन करूं शत बार।
कुछ नादान विरोधी आपके,
पिट रहे लाठी पानी में।
जागी जनता नहीं फसेगी,
उनकी झूठी कहानी में।
सबको न्याय की जहां है आशा ,वह बाबा का दरबार।
बाबा आपको शत–शत वंदन,नमन करूं शत बार।
कर्मठ, निर्मल छवि आपकी,
जनता का खींचे ध्यान।
निश्छल और निःस्वार्थ भाव से,
जनता का करते काम।
ईश्वर से बस एक ही विनती,जीतें आप हरबार। 
बाबा आपको शत–शत वंदन,नमन करूं शत बार।
देश–कमान मोदी के हाथों,
विश्व में डंका पीट रहे।
उसी रथ पर बैठ योगी जी,
अच्छी गुर कुछ सीख रहे।
सबको पता ये जोड़ी ऐसी, लिए राम–लखन
अवतार।
बाबा आपको शत–शत वंदन,नमन करूं शत बार।

           .. जितेंद्र कुमार

Post a Comment

0 Comments