"वोट का महत्व"
दें महत्व हर मतदाता,
अपने एक वोट अधिकार को।
करें उपयोग इसे काम छोड़ भी,
यह अनमोल धन बेकार ना हो।
सच्चे-झूठे आश्वासन से,
हर दल के लोग रिझाएंगे।
एक वोट की भिक्षा लेने,
हम जनता को खूब मनाएंगे।
पर रहें अडिग , न हों विचलित,
कीमती वोट को करें साकार।
सोच समझकर चुनें उनको,
जो हों राष्ट्रभक्त और ईमानदार।
लालच लोभ से दूर रहें हम,
अपना मतदान स्वच्छ करें।
सच्चा, शिक्षित प्रत्यासी चुनें।
यही हमारा लक्ष्य रहे।
..जितेंद्र कुमार
1 Comments
Very nice sirji
ReplyDelete