"होली"

होली पर्व के इस पावन अवसर पर आपके और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

"होली"

होली का रंग बरसने दो,
मन खुशियों संग चहकने दो।
कलह, द्वेष सब मिटने दो,
होठों की मुस्कान बिखरने दो।

प्रेम ह्रदय में पनपेगा,
दुःख में इंसान सहारा दे।
स्वार्थ,लोभ सब बह जाएगा,
खुशियों की प्रबल धारा में।

तब घट जाएगी बढ़ती दूरियां,
दुःख – सुख सब अपना बाटेंगे।
मृदु वाणी में संवाद करेंगे,
खुशहाल जीवन काटेंगे।

     ...... जितेंद्र कुमार 

Post a Comment

0 Comments