"दोस्त की विदाई गीत"

"दोस्त की विदाई गीत"

"दोस्त की विदाई गीत"

देता हूं विदाई कहकर,
फिर हम मिलेंगे।
मिले न कभी फिर भी, 
वादा हम करेंगे।

रहें चाहे दूर जितना,
बात हम करेंगे।
बात नहीं होगी जिस दिन,
याद हम करेंगे।

साथ छूटा आप सबका, 
गम ये सहेंगे।
दिया हूं तसल्ली दिल को, 
धड़कने सुनेंगे।

साथ की यादें सारी,
कभी नहीं भूलेंगे।
आकर कभी सपनों में,
हाले दिल पूछेंगे।

नम्बर निशानी मेरी,
रखिए संभालकर।
रहूंगा मैं दुःख में हाजिर,
देखें पुकारकर।

दूर जा रहे हो फिर भी,
दिल में रहेंगे।
देता हूं विदाई कहकर,
फिर हम मिलेंगे।

    ...  जितेंद्र कुमार

Post a Comment

0 Comments