माता पिता को जो कोई,
करता है अपमान।
शौर्य, शक्ति, संपति सहित,
घटे दुष्ट का मान।

स्वार्थ,लोभ और क्रोध को,
त्याग करे जो कर्म।
बांट खुशी, खुद खुश रहे,
इससे बड़ा न धर्म।

बढ़े कदम न उस तरफ,
मिटे पुण्य,संस्कार।
सुंदर जीवन नर्क बने,
आगे पथ अंधकार।

राजनीति में बोल मुखर,
पर बोल न कभी कुबोल।
प्रजा जो रूठी न सुने,
चाहे पिट बोल तुम ढोल।

Post a Comment

0 Comments