"नारायण बोल"
––––––––––
नर–नारी नारायण बोल,हरि का नाम लो कुछ मत सोच।
स्वार्थ, लोभ में पाप बढ़ाया,
धन दौलत तुम खूब कमाया,
अब तो पुण्य पाओ हरि बोल।
नर–नारी नारायण बोल।
हरि का नाम लो कुछ मत सोच।
परिवार में समय बिताया,
रिश्ते नाते खूब निभाया।
कभी तो राम कहो मुंह खोल।
नर–नारी नारायण बोल,
हरि का नाम लो कुछ मत सोच।
.. जितेंद्र कुमार
0 Comments